Mathura: जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वामी अनिरूद्धाचार्य महाराज से की मुलाकात,भारत सरकार के अभियान की दी जानकारी,मांगा सहयोग Tv92News

Spread the love

टीबी से डरना नहीं, इलाज कराना है- स्वामी अनिरूद्धाचार्य
– जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वामी अनिरूद्धाचार्य महाराज से की मुलाकात,भारत सरकार के अभियान की दी जानकारी,मांगा सहयोग

मथुरा, 14 अक्टूबर 2025।
क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर संजीव यादव ने अधीनस्थों के साथ वृंदावन में स्वामी अनिरूद्धाचार्य महाराज से मुलाकात की और भारत सरकार के मुख्य क्षय रोग अभियान-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी और क्षयरोग (टीबी) के प्रति जनजागरूकता विभिन्न माध्यमों से बढ़ाने की अपील की।
स्वामी अनिरूद्धाचार्य महाराज ने इसको स्वीकार करते हुए ब्रजवासियों एवं देशवासियों से अपील की कि
टीबी से डरना नहीं, इलाज कराना है। यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। आइए, हम सब ‘निक्षय मित्र’ बनकर
टीबी रोगियों की सुलभ देखभाल में सहभागी बनें। परेशानी होने पर नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें। जांच एवं उपचार कराएं। सभी सुविधाएं फ्री हैं। डीटीओ ने स्वामी अनिरूद्धाचार्य को बताया कि भारत टीबी मुक्त अभियान की जानकारी दी। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि धर्मगुरुओं का साथ इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत प्रभावी भूमिका निभाएगा। धार्मिक आस्था और सामाजिक चेतना के इस समन्वय से मथुरा “क्षयरोग मुक्त जनपद” बनने की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ा रहा है। धर्मगुरुओं से धार्मिक कार्यक्रम एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रजवासियों को जागरूक करना है,जिससे मथुरा जल्द से जल्द टीबी मुक्त हो सके। धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है। समन्वयक आलोक तिवारी,वरिष्ठ अखिलेश तिवारी ने मरीजों को उपब्लध कराई जा रही पोषण किट की जानकारी दी। साजिद बेग, लोकेश, अंकित शुक्ला, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *