ताज से 3 वर्षीय बच्ची बिछड़ी ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलाया
=====================
(आगरा) 21 अक्टूबर 2025
दीपावली पर अवकाश के चलते आज ताजमहल पर बहुत अधिक संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ जिसमें कई पर्यटक एवं बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए मध्य प्रदेश के खरगोन से ताजमहल देखने आए पर्यटक मोहम्मद अब्दुल वाहिद शेख ताजमहल देखने के बाद जब पश्चिमी प्रवेश द्वार से वापस आ रहे थे तो भीड़ में उनकी 3 वर्षीय बेटी फातिमा परिजनों से बिछड़ गई और वह रोते हुए अमरुद टीला बैरियर तक पहुंच गई। पश्चिमी पार्किंग में नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम तृतीय के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ी उन्होंने बच्ची को अपने पास बिठाकर पूछताछ की और तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी को दे उनके निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज से प्रसारण कराया गया लगभग 40 मिनट के अंदर बिछड़ी हुई बच्ची के परिजनों को खोज कर बच्ची को मिलाया गया बच्ची के पिता द्वारा आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव मुख्य आरक्षी विजय प्रताप आरक्षी भानवेंद्र सम्मिलित हैं।
Agra: ताज की खूबसूरती निहारने आये पर्यटक की 3 वर्षीय बच्ची बिछड़ी ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलाया Tv92News


