नजीर बेगम एवं उनके 60 वर्षीय ससुर को ताजसुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलाया
(आगरा 22 अक्टूबर 2025 ताज का दीदार करते समय 60 वर्षीय पजामदीन एवं 25 वर्षीय नजीर बेगम अपने परिजनों से ताज महल प्रवेश द्वारा के पास बिछड़ गए तथा परिजन ताज महल के अन्दर चले गए ।ताज महल पश्चिमी प्रवेश द्वार पर स्थित क्विक रिस्पांस टीम को उनके बिछड़ने की सूचना परिजनों ने दी ।थाना ताज सुरक्षा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जरिए आर टी सेट सूचना सभी विंदु को प्रसारित किया एवं उनकी खोज में लग गए ।मात्र 30 मिनट में महिला को
खोजकर सकुशल परिजनों से मिलाया। मिलने के बाद पिता ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शुभम वर्मा
आरक्षी शैलेन्द्र कुमार
महिला आरक्षी गुड्डी सम्मिलित है।
Agra : ताज का दीदार करने आये नजीर बेगम एवं उनके 60 वर्षीय ससुर को ताजसुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलाया Tv92News


