Agra : ताज को देखने आए ताज से बिछड़े 75 वर्षीय पर्यटक को ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया Tv92News

Spread the love

ताज से बिछड़े 75 वर्षीय पर्यटक को ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया
======================(आगरा) 22 अक्टूबर 2025
गुजरात के राजकोट से ताजमहल देखने आए 50 पर्यटकों के समूह से 70 वर्षीय वृद्ध पर्यटक तैयब मोहम्मद ताजमहल देखने के बाद अपने समूह के सदस्यों से बिछड़ गए वह गलती से ताजमहल के पश्चिमी विकास द्वारा से बाहर आकर पश्चिमी पार्किंग तक पहुंच गए जबकि उनके ग्रुप की बस शिल्पग्राम पार्किंग में खड़ी थी बाकी सदस्य पूर्वी गेट से शिल्पग्राम पार्किंग चले गए काफी देर तक वृद्ध पर्यटक द्वारा अपने साथियों की खोज की गई जब वह नहीं मिले तो उनके द्वारा पश्चिमी पार्किंग में नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को अपने बिछड़ने की जानकारी दी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक द्वारा थाना तक सुरक्षा प्रभारी श्री तिलक राम भाटी को सूचित करते हुए उनके निर्देशन में ग्रुप के सदस्यों की तलाश शुरू की गई मात्र 30 मिनट के अंदर वृद्ध पर्यटक के ग्रुप के सदस्यों को खोज कर पर्यटक को उनसे मिलाया गया अपने ग्रुप के सदस्यों से पर्यटक के मिल जाने पर सदस्यों द्वारा आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया गया पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव मुख्य आरक्षी विजय प्रताप आरक्षी भानवेंद्र सिंह सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *