लव,इन रिलेशन में धोखा और फिर कत्ल.
*लिव इन पार्टनर बन गई डायन.. दो दोस्तों की मदद से किया क़त्ल.. अब पकडे गए*
दिल्ली के गांधी विहार में UPSC छात्र रामकेश मीणा की मौत ने सबको हिला दिया।
रामकेश अपनी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान के साथ रहता था। प्यार में पनपा शक और अश्लील फोटो-वीडियो के विवाद ने रिश्ता ज़हर बना दिया।अमृता ने दो दोस्तों संग साजिश रची और तीनों ने मिलकर रामकेश की हत्या कर दी।
फिर इसे हादसा दिखाने की कोशिश हुई, लेकिन CCTV और मोबाइल लोकेशन ने सच्चाई खोल दी।अब तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
प्यार जब शक में बदल जाए… तो कहानी बन जाती है कत्ल की दास्तान।


