आगरा
पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार द्वारा मेट्रो निर्माण कार्य के चलते एम.जी. रोड एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए यातायात-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा,
अरविंद मल्लप्पा बंगारी अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मेट्रो परियोजना (UPMRC) के वरिष्ठ अधिकारी, L&T कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, कैन्टोनमेंट बोर्ड तथा संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/ताजसुरक्षा, सदर, कोतवाली, हरिपर्वत, लोहामण्डी एवं सैंया तथा यातायात निरीक्षकगण भी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


