ताज सुरक्षा पुलिस लगातार छात्राओं और महिलाओं को साइबर फ्रॉड और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक कर रही है।
====(आगरा ) 10 नवम्बर 2025========
श्रीमान पुलिस कमिश्नर आगरा महोदय के निर्देशन में, श्रीमान एसीपी ताज सुरक्षा नेतृत्व में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा पर्यवेक्षण में थाना ताज सुरक्षा की त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा एस.आर .पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ नगर से ताजमहल भ्रमण के लिए आए छात्र-छात्राओं और महिलाओं को ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा स्वागत कर छात्राओं को नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति फेस 5” के अंतर्गत सुखद एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराकर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न संचालित योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर व साइबर फ्रॉड के बारे में आवश्यक जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया गया।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक पंकज सिंह पटेल
आरक्षी दुर्गेश
महिला आरक्षी प्रीति


