इंग्लैंड से आए पर्यटकों का ताज सुरक्षा पुलिस ने किया हार्दिक स्वागत
(आगरा, 16 नवम्बर 2025)
“ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट” के अंतर्गत
श्रीमान पुलिस कमिश्नर आगरा महोदय के निर्देशन में,
श्रीमान एसीपी ताज सुरक्षा के नेतृत्व तथा
प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा के पर्यवेक्षण में,
थाना ताज सुरक्षा की त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा
ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर इंग्लैंड से आए पर्यटकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
“अतिथि देवो भव:” तथा “वसुधैव कुटुंबकम” की भारतीय परंपरा को आत्मसात करते हुए,
ताज सुरक्षा पुलिस टीम ने पर्यटकों से मित्रवत संवाद स्थापित किया, उन्हें सुरक्षित एवं सुखद वातावरण प्रदान किया तथा ताजमहल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर पर्यटकों ने भारतीय आतिथ्य भावना और पुलिस की मित्रवत भूमिका की प्रशंसा की।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक शुभम वर्मा
आरक्षी दुर्गेश
महिला आरक्षी प्रीति सम्मिलित हैं।


