दो घरों में भैंस चोरी करने के प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त को थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार….
दिनाकं 14.10.2025 को थाना सदर बाजार पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 13.10.2025 की सुबह जब वह अपनी भैस को चारा डालने गया, तो पाया उसकी भैस चोरी हो गयी थी तथा उसके पडोसी की भी भैंस चोरी हो गयी। उपरोक्त चोरी के प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 662/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
भैंस चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सदर बाजार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अभियुक्तों की पहचान की गयी।
इसी क्रम में दिनांक 26.11.2025 को थाना सदर पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त फैजान को ग्राण्ड होटल के पीछे वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से रु0 1220/- बरामद किये गये। उपरोक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बन्टी को दिनांक 11.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जा चुका है।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने अभियुक्त ने बताया कि दिनाकं 13.10.2025 को उसने अपने साथी बन्टी के साथ मिलकर 02 भैंस चोरी की थी। जिन्हें उन लोगों ने 25 हजार रुपये में राह चलते व्यक्ति को बेच दी व उन पैसों में से 15 हजार रुपये बन्टी ने रख लिये व 10 हजार रुपये अभियुक्त फैजान ने रख लिए। अभियुक्त बन्टी अपनी
बाइक से रैकी का काम करता था व चोरी वाले दिन वे लोग अभियुक्त बन्टी की बाइक से आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
फैजान पुत्र स्व० अफसारो उर्फ अफसर निवासी सुल्तानपुरा गुम्मट आगरा कैंट, थाना
सदर बाजार, जनपद आगरा।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 662/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना सदर बाजार, आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
1. रु0 1220/-
पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।
2. उ0नि0 फारूख खान, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।
3. उ0नि0 राजकुमार, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।
4. उ0नि0 राजदीप, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।


