CITY ZONE
थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा 01.08.2024
मेले में घूमने गयी नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड़ करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…….
दिनांक 30.07.2024 को वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि दिनांक 29.07.2024 को वादी की नाबालिग बेटी अपनी सहेलियो के साथ मेला देखने गयी थी, वहां पर मौजूद छोटू उर्फ हिमांशु नामक युवक ने वादी की नाबालिग बेटी का हाथ पकड़ा और खीचने लगा विरोध करने पर भी वह नही माना, इस पर वादी की बेटी ने शोर मचाया तभी वहा वादी का साला आ गया और उसने वादी की बेटी को हिमांशु से बचाया और डायल 112 पर सूचना दी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 30.07.2024 को थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 298/2024 धारा 75(2) बीएनएस व धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया
दिनांक 31.07.2024 को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नाबालिग बालिका से छेडछाड करने वाले अभियुक्त छोटू उर्फ हिमांशु को मोतिया की बगीची के पास नाले पर बनी पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
छोटू उर्फ हिमाशु उर्फ पहाडी पुत्र हरी यादव निवासी मोतिया कि बागीची लगडे की
चौकी थाना हरीपर्वत आगरा
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
01. मु0अ0सं0 298/24 धारा 75(2) बीएनएस व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 0409/2021 धारा 22/8 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
03. मु0अ0सं0 0355/2018 धारा 354 (घ)/504/506 भादवि व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
04. मु0अ0सं0 11/23 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना हरीपर्वत आगरा
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 विपिन कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
03. है0का0 मनोज कुमार थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा।
मीडिया सैल, नगर जोन, कमिश्नरेट आगरा दी गई जानकारी


