थाना निबोहरा पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार.
अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद मोबाइल वीवों व कुल 1920/-रू0 बरामद।
दिनांक 30.07.2024 को वादी श्री विजेन्द्र सिंह द्वारा थाना निबोहरा पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 29.07.2024 की रात्रि 09.30 बजे वादी अपने बाइक से साइकिल ट्रैक के रास्ते होते हुये अपने गांव महाराजपुर आ रहा था। रास्ते में 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की मोटर साइकिल में पीछे से लात मारकर गिरा दिया व वादी के सर पर तमंचा की बट से बार कर वादी को घायल कर दिया। उक्त 03 अज्ञात लोग वादी की जेब मे रखे 5300/- रू0 व वादी का मोबाइल लूट कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना निबोहरा पर मु0अ0सं0 60/24 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना का सफल अनावरण हेतु सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद द्वारा टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया। इसी क्रम में दिनांक 17.08.2024 को थाना निबोहरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों आकाश, हरिओम, सूरज को राजाखेडा रोड अमु का पुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हरिओम के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अवैध असलाह बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा उफरोक्त में 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हरिओम की बढोत्तरी की गयी।


