आगरा राधा कृष्ण मंदिर राजपुर चुंगी पंचवटी कालोनी ताजनगरी पर सोसायटी द्वारा बड़ी ही धूम धाम से मना जनमाष्टमी पर्व

Spread the love

बड़ी ही धूम धाम से मना जनमाष्टमी पर्व
राधा कृष्ण मंदिर पंचवटी कालोनी ताजनगरी पर सोसायटी द्वारा भव्य सजा फूल बंगला जगमग रंगबिरंगी रोशनी गुब्बारों से सजा भव्य मंदिर वृंदावन के कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों पर सभी भक्त झूमते नाचते आनंदित दिखे फूलों की होली नृत्य कृष्ण सुदामा की झांकी ने सभी का मनमोहन पंचवटी परिवार कमेटी द्वारा सभी जन्माष्टमी की बधाई दी पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा पूजा अर्चना घड़ी में 12 बजते ही कृष्ण जन्म की बधाई हो लल्ला जन्म की बधाई हो की गूंज आलौकिक दृश्य


राजपुर चुंगी में भव्य जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई । झांकी इतनी मनमोहक थी मानो साक्षात रूप से भगवान प्रगट हुए हो। बहुत ही सुंदर अष्टसखी सहित राधा कृष्ण अपने भक्तों को दर्शन दे रहे थे। झांकी सजाने बाले शशांक अग्रवाल ने बताया कि इस बार झांकी में चंद्रमा के दर्शन कराए मानो की झांकी चंद्रमा की सतह पर सजी हो। सुंदर सुंदर पुष्पों के मध्य सजी राधा कृष्ण की मूर्ति ऐसा प्रतीत हो रही थी कि सभी भक्तजन निधिवन पहुंच गए हो।

सभी भक्तों ने दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण कर अपने मन को आनंदित किया।
इस पावन मौके पर भगवताचार्य पं गरिमा किशोरी ,उमाशंकर अग्रवाल, हर्षिल भोजवानी, शशांक अग्रवाल, सत्यम शर्मा,धर्मेश, संदेश, शिवानी,सुधा शर्मा,स्वाति,मनीषा,कृषिव,शिवांगी,मयंक, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *