बड़ी ही धूम धाम से मना जनमाष्टमी पर्व
राधा कृष्ण मंदिर पंचवटी कालोनी ताजनगरी पर सोसायटी द्वारा भव्य सजा फूल बंगला जगमग रंगबिरंगी रोशनी गुब्बारों से सजा भव्य मंदिर वृंदावन के कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों पर सभी भक्त झूमते नाचते आनंदित दिखे
फूलों की होली नृत्य कृष्ण सुदामा की झांकी ने सभी का मनमोहन पंचवटी परिवार कमेटी द्वारा सभी जन्माष्टमी की बधाई दी पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा पूजा अर्चना घड़ी में 12 बजते ही कृष्ण जन्म की बधाई हो लल्ला जन्म की बधाई हो की गूंज आलौकिक दृश्य

राजपुर चुंगी में भव्य जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई । झांकी इतनी मनमोहक थी मानो साक्षात रूप से भगवान प्रगट हुए हो। बहुत ही सुंदर अष्टसखी सहित राधा कृष्ण अपने भक्तों को दर्शन दे रहे थे। झांकी सजाने बाले शशांक अग्रवाल ने बताया कि इस बार झांकी में चंद्रमा के दर्शन कराए मानो की झांकी चंद्रमा की सतह पर सजी हो। सुंदर सुंदर पुष्पों के मध्य सजी राधा कृष्ण की मूर्ति ऐसा प्रतीत हो रही थी कि सभी भक्तजन निधिवन पहुंच गए हो।
सभी भक्तों ने दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण कर अपने मन को आनंदित किया। 
इस पावन मौके पर भगवताचार्य पं गरिमा किशोरी ,उमाशंकर अग्रवाल, हर्षिल भोजवानी, शशांक अग्रवाल, सत्यम शर्मा,धर्मेश, संदेश, शिवानी,सुधा शर्मा,स्वाति,मनीषा,कृषिव,शिवांगी,मयंक, आदि लोग उपस्थित रहे।


