किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीती ट्रॉफी और पदक

Spread the love

: किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीती ट्रॉफी और पदक।

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर ट्रॉफी जीतने में सफल रहा। । चैंपियनशिप की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । मिग्फ्रे ग्रुप के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल और मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल ने सभी बच्चों को आगे बढ़ाने के उत्साह को प्रोत्साहित किया l
ऋषभ ,अर्पिता,उज्जैफ, दीपांशु आदि सिल्वर पदक विजेता रहे।
उर्वी, दीपिका, मुकुल,तनिष्का,दीक्षा,आकर्ष, नायरा, आरव, लक्ष्य, दुष्यंत, लक्ष्मेंद्र, मयंक, प्रबल, कुलदीप, हर्षित, शोभित,देव, सम्राट, उदय,वैभव,मुकुल, गौरांश, आराध्या, अगस्त्य, गर्वित, योगेंद्र सभी बच्चों ने अपना बखूबी प्रदर्शन किया और विजय हासिल कर मेडल प्राप्त किए।
श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों को मेडल पहनाए और आगे बढ़ने के उत्साह को बढ़ाया।
श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों में सर्टिफिकेट वितरित कर जीत की शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के मार्ग को प्रदर्शित किया।
चैंपियनशिप में बच्चों को सफलता दिलाने में विद्यालय पी टी आई विशाल सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ ने सभी बच्चों में अल्पाहार वितरित कर जीत की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *