: किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक दिवस पर किया गया पोलिस कर्मियों के साथ महिला आत्मरक्षा के बारे जागरूकता अभियान
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 31.08.24 को शिक्षक अभिभावक दिवस पर महिला आत्मरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें थाना ट्रांस यमुना के पुलिस अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी ने आकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ बेटे को जागरुक करो और बेटे को भी पढ़ाओ के स्लोगन के साथ कार्यक्रम का शानदार शुरुआत की । कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवम मिग्फ्रे फाउंडर और सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थाना ट्रांस यमुना प्रभारी प्रिया मैडम ,सुचिता मैडम, अजय वर्मा सर, सोहन पाल जी, श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल प्रदेश मंत्री और मिग्फ्रे अध्यक्ष, श्री मनीष कुमार मित्तल जी मिग्फ्रे डायरेक्टर , श्रीमती रीना जालान मिग्फ्रे को अध्यक्ष , डॉक्टर स्वाति चंद्रा मिग्फ्रे को – डायरेक्टर सभी उपस्थित रहे।
सभी विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम अभिभावको की गोष्ठी के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने महिला सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, आत्मरक्षा ,बेटे को भी पढ़ाओ बेटे को समझाओ ,ऐसी सभी सीखो को कार्यान्वित कराया और उनके बारे में सभी को अवगत कराया। सभी अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया और अपने विचारो और सवालों को निसंकोच बया किया।
महिला पुलिसकर्मी प्रिया और सुचित्रा दोनों ने विद्यालय छात्राओं को आत्मरक्षा की अलग-अलग तरह के तकनीक से अवगत कराया और उन्हें उनके बारे में जानकारी भी दी ।
प्रदेश मंत्री(बीजेपी प्रणित)और मिग्फ्रे अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने सभी महिलाओं और बालिकाओं को महिला सशक्ति करण के लिए जागरूक किया ।
मिग्फ्रे डायरेक्ट श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होने की सलाह दी।
श्रीमती रीना जालान और श्रीमती स्वाति चंद्रा जी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को सही शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती नूपुर सिंघल जी ने गुड टच और बैड टच के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया।
- श्रीमती सुनैना नाथ ने सभी विशिष्ट अतिथिओ को पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय निरीक्षक ममता, कॉर्डिनेटर ज्योति ने कियाकार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं पायल ,विशाल, प्रीति ,हीना दुर्गेश ,लवली, प्रीति ,नूपुर ,अनीता, पुष्पा ,दीपिका ,वर्षा,रुचि,साधना प्रिया खुशबू मीनाक्षी सीमा ,कीर्ति, कुमकुम, तृप्ति, यशोदा, अंजू, संगीता, दीक्षा का सहभाग रहा।


