थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना बाह क्षेत्रान्तर्गत साँई अस्पताल में हुयी हत्या सम्बन्धी घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त नाथ बाबा उर्फ हरिओम को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना बाह क्षेत्रान्तर्गत साँई अस्पताल में हुयी हत्या सम्बन्धी घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त नाथ बाबा उर्फ हरिओम को किया गया गिरफ्तार…

अभियुक्त की निशादेही पर 01 लोहे का पाइप (आलाकत्ल) बरामद…

दिनांक 30.08.2024 को वादिया द्वारा थाना बाह पर तहरीर दी गयी कि वादिया के जेठ स्व० श्री योगेश कुमार पुत्र मौहर सिंह निवासी मौ० कटरा खूबचन्द थाना व कस्बा जसवन्तनगर जनपद इटावा के निवासी थे, जो लगभग 10 वर्षों से साँई चिकित्सालय ग्राम बटेश्वर थाना बाह आगरा में रहकर देशी दवाई की डॉक्टरी का काम करते थे। साँई अस्पताल में ही करीब 05-06 वर्षों से 01 नाथ बाबा उर्फ हरिओम पुत्र भोलेनाथ रहते थे। दिनांक 29/30.08.2024 की रात्रि को योगेश कुमार उपरोक्त व 01 नाथ बाबा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाने पर, नाथ बाबा उर्फ हरिओम उपरोक्त द्वारा वादिया के जेठ योगेश कुमार उपरोक्त को लोहे की सरिया/पाइप से मारकर हत्या कर दी। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बाह पर मु0अ0सं0 148/24 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।

दिनांक 31.08.2024 को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत फरेंरा तिराहे पर चैकिंग की जा

रही थी। चैकिंग के दौरान, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 148/24 धारा

103 बी.एन.एस. से सम्बन्धित नाथ बाबा उर्फ हरिओम को नाथूराम ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया

गया। अभियुक्त की निशादेही पर 01 अदद लोहे का पाइप (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *