जयपुर: सूरतगढ़ में पकड़ी गई 2.5 करोड़ की हेरोइन, तीन गिरफ्तार. पाकिस्तान से कनेक्शन होने की संभावना,पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

जयपुर: सूरतगढ़ में पकड़ी गई 2.5 करोड़ की हेरोइन, तीन गिरफ्तार. पाकिस्तान से कनेक्शन होने की संभावना, पुलिस जुटी जांच में

*जयपुर:* श्रीगंगानगर, पंजाब के बाद अब मादक पदार्थ तस्करों ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों को तस्करी का अड्डा बना लिया है। पाकिस्तान से सटे जिलों में नशे की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन सीमावर्ती जिलों में नशे की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है। अब नया मामला श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का है, जहां पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अब पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी है और पाकिस्तान से कनेक्शन की संभावना भी जताई जा रही है। श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने DST के सहयोग से इन तीन तस्करो को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि शहर में टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 488 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो पंजाब क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों जने इस हेरोइन को पंजाब से ही लेकर यहां आए थे और इसे आगे नशेड़ियों को बेचे जाने की फिराक में थे। पुलिस ने थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए होने वाली हेरोइन की तस्करी अधिकतर पंजाब में की जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से मादक पदार्थ तस्करों ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, अनुपगढ़ जैसे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों को तस्करी का अड्डा बना लिया है। ऐसे में पुलिस इन तस्करों से मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही इन तस्करों के पाकिस्तान से कनैक्शन होने की संभावना के चलते भी सघन पूछताछ की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *