किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का जश्न
किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें माताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें श्री रुबीना जी (पूर्व आगरा वनस्थली विद्यालय विद्यार्थी एवं इंस्ट्रक्टर कोपा), वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आरएसएस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तर प्रदेश मिग्फ्रे अध्यक्ष), मनीष कुमार मित्तल (मिग्फ्रे निदेशक), श्रीमती रीना जालान (मिग्फ्रे सहाध्यक्ष), और डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे सह-निदेशक) शामिल थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं मिग्फ्रे संस्थापक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया था, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में गेम्स, एक्टिविटीज और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया था।
कनक दुबे कक्षा यूकेजी की मां एकता दुबे ने डांस कॉर्डिनेशन में प्रथम पुरस्कार जीता था, जबकि नविका कक्षा एलकेजी की माँ दीपिका ने म्यूजिकल चेयर में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था। रैंप वॉक में प्रथम पुरस्कार इशिका कक्षा एल के जी की मां अनुराधा ने प्राप्त किया था।
श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा था कि मां प्रेरणा और शक्ति का स्त्रोत मानी जाती है। मां के प्यार और समर्पण का कोई मोल नहीं होता।
श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा था कि मां के त्याग की गहराई को मापना किसी के लिए भी संभव नहीं है और न ही हम मां के उपकारों का ऋण अदा कर सकते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना था। स्कूल के इस आयोजन ने माताओं के महत्व को उजागर किया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ ने सभी माताओं को अल्पाहार और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय सुपरवाइजर ममता बघेल ने किया।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों कीर्ति, साक्षी, विशाल, शिवानी, दुर्गेश, अनीता, दीपिका, रश्मि, पुष्पा, वर्षा, राधा, साधना, स्नेहा, खुशबू, सोनम, कीर्ति जैन, सीमा, कुमकुम, रजनी, मनु, अंजू, दीक्षा, विजेता आदि की विशेष भूमिका रही।


