थाना इरादतनगर पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार…
दिनांक 04.08.2025 की रात्रि को थाना इरादतनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की चैंकिग तलाश की जी रही थी। चैंकिग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि वाद सं0 8933/22 मु0अ0सं0 59/22 धारा 419/420 भादवि थाना इरादतनगर से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये वारण्टी अभियुक्त सतीश कुमार मीना पुत्र परसराम मीना निवासी ग्राम भवनपुरा थाना सर मथुरा जिला धौलपुर राजस्थान को मस्कन से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
> अभियुक्तगण का विवरणः-
सतीश कुमार मीना पुत्र परसराम मीना निवासी ग्राम भवनपुरा थाना सर मथुरा जिला धौलपुर राजस्थान।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
वाद सं0 8933/22 मु0अ0सं0 59/22 धारा 419/420 भादवि थाना इरादतनगर, कमिश्नरेट आगरा।
> पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह बालियान थाना इरादतनगर, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 श्री नितिन कुमार थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 श्री चन्द्रपोल थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा।


