ताज से गुम हुआ पर्यटक का 7 वर्षीय बच्चा ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर परिजनों से मिलाया
(आगरा) 22 अक्टूबर 2025
दीपावली अवकाश के चलते आज ताजमहल पर काफी अच्छी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली अत्यधिक भीड़ के चलते मध्य प्रदेश के सतना जनपद से ताजमहल देखने आए पर्यटक मोहम्मद आरिफ का 7 वर्षीय बेटा एफी ताजमहल देखने के बाद बाहर आते समय पश्चिम पार्किंग की तरफ जाते हुए भीड़ में बिछड़ गया और वह गलती से पुरानी मंडी बैरियर तक पहुंच गया जबकि आरिफ के सभी परिजन पश्चिमी पार्किंग पर पहुंच गए और उन्होंने अपने बेटे के बिछड़ने की सूचना पश्चिमी पार्किंग में नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम तृतीय के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से बच्चे की तलाश शुरू की गई ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग से लगभग 40 मिनट में खोए हुए बच्चे को पुरानी मंडी बैरियर से खोज कर परिजनों से मिलाया गया बिछड़े हुए बच्चे के मिल जाने पर परिजनों द्वारा ताज सुरक्षा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह उप निरीक्षक चेकिंग अधिकारी सतीश चंद्र उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव महिला मुख्य आरक्षी मुन्नी देवी मुख्य आरक्षी विजय प्रताप यादव आरक्षी भानवेंद्र सिंह महिला आरक्षी अनामिका सेंगर महिला आरक्षी खुशबू महिला आरक्षी शशि कुशवाहा सम्मिलित हैं।


