Agra:बाबा श्री मनकामेश्वर रामलीला महोत्सव 2025 में निकली भव्य राम बारात tv92news

Spread the love

मन भावे, बारात में रास रचावे”, बाबा श्री मनकामेश्वर रामलीला महोत्सव 2025 में निकली भव्य राम बारात

24 से अधिक झांकियां रहीं आकर्षक, विभिन्न प्रदेशों के वेशभूषा में बच्चों ने प्रस्तुत की सजीव झांकी, ताइक्वांडो का प्रदर्शन करते हुए चली बेटियां

आगरा।”रामलीला मन भावे, बारात में रास रचावे,
सकल भक्तजन मिलहु हर्ष, जय-जय श्रीराम गावे।”
बाबा श्री मनकामेश्वर रामलीला महोत्सव 2025 के पांचवें दिन, शुक्रवार को, गढ़ी ईश्वरा, दिगनेर शमशाबाद रोड से भव्य राम बारात निकाली गई, जिसमें भक्तों ने 5 किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए हिस्सा लिया।
राम बारात का शुभारंभ गुरु स्थान पर पूजन करके हुआ, जहां चारों भाइयों – राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों द्वारा पूजन करवाया गया। विश्वामित्र के स्वरूप में श्रीमहंत योगेश पुरी ने चारों स्वरूपों को मिष्ठान खिलाकर घुड़चढ़ी करवाई। श्रीमहंत योगेश पुरी ने कहा कि राम बारात मात्र एक शोभायात्रा नहीं है, बल्कि यह समाज में मर्यादा, सेवा और समरसता का संदेश देने का अनुपम माध्यम है।
मार्ग में दर्जनों जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर राम बारात का भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने अपने घरों के बाहर रंगोली सजाई, तोरण द्वार सजाए और फूलों से मार्ग को अलंकृत किया।
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि इस वर्ष की बारात में 24 से अधिक झाँकियाँ शामिल थीं, जिनमें विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक और पारंपरिक झलक प्रस्तुत की गई। श्रीमनकामेश्वर बाल विद्यालय के बच्चों ने जीवंत झाँकियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण था इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा नारी सशक्तिकरण संदेश प्रस्तुत करना।
मठ प्रशासक ने यह भी बताया कि यह महोत्सव पूर्णत: भक्ति और सेवा पर आधारित है। बैंड दलों ने अपनी सेवाएँ निशुल्क दीं। श्रवण गंगा समिति के सूर्य प्रताप सिंह की ओर से दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, और पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान हेतु सोरों तक बस सेवा भी उपलब्ध होगी। राम बारात में प्रत्येक बाराती के सिर पर साफा बंधा था। ग्रामीणों में उत्साह बिल्कुल ऐसे ही था जैसे वह वास्तव में भगवान राम की बारात में चल रहे हैं। घर-घर में पकवान बने थे और बच्चों ने नए वस्त्र धारण किए थे। गांव की सड़क को सुबह से ही ग्रामीणों ने बुहार कर स्वच्छ कर दिया था ताकि नंगे पांव जब बाराती भगवान राम की बारात में चलें तो उनके पांव में किसी प्रकार से कोई कंकर ना चुभे।
पीएल शर्मा, संतोष शर्मा, पूर्व विधायक काली चरण सुमन आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन गढ़ी ईश्वरा, दिगनेर शमशाबाद रोड से चल रहे बाबा श्रीमनकामेश्वर रामलीला महोत्सव में निकाली गई राम बारात में स्वरूपों के साथ श्री महंत योगेश पुरी, मठ प्रशासक हरिहर पुरी, पीएल शर्मा, काली चरण सुमन आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *