Agra ; मेट्रो स्टेशन पर मैक्सिकन पर्यटक का पर्स X-BIS मशीन में गिरा
पर्स गिरने की भनक पर्यटक को नहीं लगी और पर्यटक वहां से चला गया
ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अनुज गौतम की नज़रें फर्श पर पड़े पर्स पर पड़ीं
पर्स में पासपोर्ट, कार्ड और कई अहम दस्तावेज के साथ करीब 11 हजार केश भी थे
ईमानदारी और जिम्मेदारी दिखाते हुए आरक्षी ने तुरंत सूचना पाली प्रभारी को दी
उपनिरीक्षक हृदेश कुमार और आरक्षी अनुज ने अथक प्रयास कर यात्री को खोज निकाला
विशेष सुरक्षा बल ने सुरक्षित और सम्मानपूर्वक पर्स के मालिक को पर्स सौंपा
गुमशुदा पर्स लौटने पर विदेशी पर्यटक की खुशी का ठिकाना न रहा।
यूपी विशेष सुरक्षा बल की ईमानदारी और सतर्कता की खुश हुए पर्यटक बहुत प्रशंसा की


