किंग्स ऑफ़ पंजाब ने सात विकेट से मराठा प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती
डे-नाईट मराठा प्रीमियर लीग 2025 में विजेता को 75 हज़ार व उपविजेता को 50 हज़ार रुपए दिए ईनाम
आगरा। दुधिया रौशनी में बिचपुरी रोड स्थित अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम पर छत्रपति शिवजी महाराज युवा समिति की ओर से आयोजित डे-नाईट मराठा प्रीमियर लीग 2025 जमकर चौके-छक्को की बरसात हुई। टूनामेंट में देर रात सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले गए। मराठा समाज की ओर से आयोजित टूनामेंट का मराठी चांदी कारोबारियों में क्रिकेट का लुफ्त उठाया। टूनामेंट मे सेमीफाइनल में खेले गए मैचों मे पहले मुकाबले में वीर मराठा ने जेएमसीसी जयपुर को आठ विकटो से तथा किंग्स ऑफ़ पंजाब ने श्री गणेश जोधपुर की टीम को आठ विकटो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच वीर मराठा और किंग्स ऑफ़ पंजाब के बीच खेला गया। वीर मराठा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित छह ओवर में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाये। जिसमे विक्रम मोर के 27 और विनायक पाटिल ने 10 रन की पारी खेल कर रनो का योगदान दिया। किंग्स ऑफ़ पंजाब की टीम से गेंदबाजी करने आये नीलेश और शुभम पाटिल ने 2-2 विकेट लिया। 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी किंग्स ऑफ़ पंजाब ने 4.3 ओवर में 51 बना कर सात विकटो से फाइनल मैच को अपने नाम किया। जिसमे बापू दुपाडे ने 20 व लक्की (नाबाद) ने 12 रन का योगदान दिया। वही, वीर मराठा की ओर से शुभम पाटिल ने 4 और नीलेश ने एक विकेट लिया। फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बोलर शुभम पाटिल और बेस्ट बेट्समैन बापू दुपाडे को मिला।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मराठी व्यापार एसोशिएशन के संस्थापक अनिल पाटिल, मराठी समाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उमेश पाटिल और हिन्द केसरी संतोष आंबा बेताळ ने विजेता टीम किंग्स ऑफ़ पंजाब को 75 हजार रुपए की राशि, उपविजेता रही वीर मराठा को 50 हज़ार रुपए और तृतीया विजेता रही जेएमसीसी जयपुर की टीम को 25,000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक चंद्रकांत पाटिल, सर्जेराव देशमुख, विलास पवार, हितेश निकम, लालासो महिंद, सोमनाथ मोरे, अशोक जादोव, शरद नालोरे, विवेक गुप्ता, विनोद पोल, विक्रम मोरे, नितेश मोरे, राहुल सपका, राहुल निकम, संजय पवार, राजू यादव, नागेश, तेजस, अतुल, सुशिल आदि मौजूद रहे।


