नवरात्रि पर कन्या पूजन के साथ मानवता की मिसाल
नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा की आराधना और कन्या पूजन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने मानवता की मिसाल पेश की।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला विहारी निवासी मोनू ठाकुर, जो कुछ समय पूर्व फैक्ट्री हादसे में अपनी आँखों की रोशनी खो बैठे थे, को ₹3,50,000 (साढ़े तीन लाख रुपये) की आर्थिक सहायता का चेक दिलवाकर उनके जीवन संघर्ष को संबल देने का कार्य किया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व वीरेंद्र कुमार मित्तल स्वयं पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे थे। उस समय परिवार की पीड़ा देखकर उन्होंने हर संभव मदद का वचन दिया था। आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर उन्होंने अपना वादा निभाते हुए यह सहयोग दिलवाया।
वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा—
“मोनू ठाकुर की आँखों की रोशनी तो लौटाई नहीं जा सकती, लेकिन यह सहयोग उनके परिवार को एक नई आशा और सहारा ज़रूर देगा। सेवा और संवेदना ही सच्चा धर्म है। माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि वह मोनू जी और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें और समाज को ऐसे नेक कार्यों की प्रेरणा देती रहें।”
इससे मुझे खुशी मिल रही है कि मेरा जीवन सार्थक हुआ जो मैं आज किसी की मदद कर पाया हूं। मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि मैं इस जीवन में अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकूं।
इस अवसर पर स्थानीय जनों ने प्रदेश मंत्री के इस संवेदनशील कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं और पीड़ित परिवारों में उम्मीद की किरण जगाते हैं।


