राहचलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……
दिनांक 19.04.2025 को वादी द्वारा थाना कमलानगर पर सूचना दी गई कि दिनांक 16.04.2025 को रात मे वादी अपनी दुकान सुल्तानगंज की पुलिया से लोहिया नगर बल्केश्वर जा रहे थे। रात्रि में जब वह संतराम कृष्ण इन्टर कालेज पर पहुंचे तब पीछे से आ रहे अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 लोगों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मोटर साइकिल लेकर भाग गए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 19.04.2025 थाना कमलानगर पर मु0अ0स0 59/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मोबाइल फोन छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कमलानगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, दिनांक 20.04.2025 को गठित पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मोबाइल फोन छीनने वाले 05 अभियुक्तों को वाटर वर्क्स पुल से आगे यमुना नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए। मु0अ0सं0 59/2025 से सम्बन्धित मोबाइल फोन की बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई व थाना कमलानगर पर दिनांक 20.04.2025 को मु0अ0सं0 61/2025 धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व 317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01-अभिषेक उर्फ टक्ला शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी जहारपीर मंदिर के पास राधानगर फाउण्डी नगर थाना ट्रान्स यमुना आगरा।
02- प्रशांत उर्फ बन्टू पुत्र राजबीर शर्मा निवासी चामुंडा देवी मंदिर सब्जी मंडी के पास रामबाग किराये का मकान थाना एत्माददौला वर्तमान पता सीओडी चौराहा होली लाइट स्कूल के सामने आवास विकास फ्लैट थाना शाहगंज आगरा।
03- फरमान उर्फ रियाज पुत्र इरशाद निवासी 100 फूटा रोड अम्बेडकर पार्क अब्बास गली टेढी बगिया थाना ट्रान्स यमुना आगरा ।
04- कपिल शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा निवासी राधा नगर फाउण्डी नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना ट्रान्स यमुना आगरा।
05- लोकेश पुत्र भगवती प्रसाद निवासी गौतम नगर टेढी बगिया थाना ट्रान्स यमुना आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
अभियुक्त अभिषेक उर्फ टक्ला शर्मा
01. मु0अ0सं0 59/25 धारा 304/317 (2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा
02. मु0अ0सं0 61/25 धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व 317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा
अभियुक्त प्रशांत उर्फ बन्टू
01. मु0अ0सं0 59/25 धारा 304/317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा
02. मु0अ0सं0 61/25 धारा 35 (3)/106 बीएनएसएस व 317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा
03. मु0अ0सं0 48/24 धारा 379/411 भादवि0, थाना-एत्माद्दौला, कमिश्नरेट आगरा
04. मु0अ0सं0 483/24 धारा 304(2) BNS व 9/25 आयुद्ध अधि०, थाना-एत्माद्दौला, कमिश्नरेट आगरा
अभियुक्त फरमान उर्फ रियाज
01. मु0अ0सं0 59/25 धारा 304/317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा
02. मु0अ0सं0 61/25 धारा 35 (3)/106 बीएनएसएस व 317 (2) बीएनएस, थाना कमला
नगर, कमिश्नरेट आगरा
03. मु0अ0सं0 48/24 धारा 379/411 भादवि0, थाना-एत्माद्दौला, कमिश्नरेट आगरा
अभियुक्त कपिल शर्मा
01. मु0अ0सं0 59/25 धारा 304/317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 61/25 धारा 35 (3)/106 बीएनएसएस व 317 (2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
अभियुक्त लोकेश
01. मु0अ0सं0 59/25 धारा 304/317(2) बीएनएस, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
02. मु0अ0सं0 61/25 धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व 317 (2) बीएनएस, थाना कमला
नगर, कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01. 11 मोबाइल फोन ।
02.01 अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)।
03. रू0 1430/-
पुलिस टीम का विवरणः-
01. थानाध्यक्ष निशामक त्यागी थानाध्यक्ष, थाना कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
02. 30नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी बल्केश्वर, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 विकास कुमार चौकी प्रभारी कमला नगर, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
04. 30नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी बृजविहार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
05. 30नि0 प्रमोद कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
06. है0का0 विनोद कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
07. कां0 विजय कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
08. कां0 नितिन कुमार, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
09. कां० शेखर मलिक, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
10. कां0 सौरभ बालियान, थाना-कमला नगर, कमिश्नरेट आगरा।
11. कां० अखिलेश कुमार स्मार्ट कंट्रोल रूम पुलिस कमिश्नरेट आगरा।


