थाना फतेहाबाद पुलिस टीम द्वारा विश्वास घात कर माल को गवन करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार…
अभियुक्त के कब्जे से 28 अदद टीन व 97 अदद कार्टून (सरसों के तेल) बरामद …
दिनांक 14.01.2025 को वादी श्री अनूप गुप्ता पुत्र दिनश कुमार नि० पुरानी गल्ला मंडी फतेहाबाद द्वारा थाना फतेहाबाद पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 11.01.2025 को वादी की फर्म श्री हरे कृष्णा ऐजेन्सी से ड्राइवर भोलेसिंह पुत्र राजबहादुर बुलेरो पिकअप से सरसों के तेल व रिफाइन्ड के कार्टून लेकर कन्नौज व बिल्हौर के लिये गया था। ड्राइवर द्वारा माल को नियत स्थान पर नही पहुंचाया गया। वादी को शक है कि ड्राइवर द्वारा वादी के साथ विश्वासघात कर माल को विक्रय कर घन को हडप लिया गया है। उपरोक्त प्रकरण में थाना फतेहाबाद पर मु0अ0सं0 20/25 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 21.01.2025 को थाना फतेहाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैंकिग की जा रही थी दौराने चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त तहसील रोड फतेहाबाद पर खाली प्लाट में गवन किये हुये सामान के साथ खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हिये 01 अभियुक्त अर्जित चौहान पुत्र शिवसिंह को तहसील रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 28 अदद टीन व 97 अदद कार्टून सरसों के तेल के बरामद हुये। बरामदा माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त का नाम व पताः
01. अर्जित चौहान पुत्र शिवसिंहल निवासी ग्राम शंकरपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी।
• आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 20/25 धारा 316(2)/317 (2) बीएनएस थाना फतेहाबाद कमिश्नरेट आगरा।
• बरामदगी का विवरणः-
01. 28 अदद टीन (सरसों के तेल)।
02. 97 अदद कार्टून (सरसों के तेल )।
• पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री देवीप्रसाद तिवारी थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा।
02. निरीक्षक अपराध श्री पुरूषोत्तम सिंह थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा।
03.30नि0 श्री सुरजीत सिंह, उ0नि0 श्री सागर सिंह, थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा।
04. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री शिवप्रकाश, प्रशिक्षु उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह, थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा।


