आगरा बिग ब्रेकिंग -ताज सुरक्षा पुलिस ने महिला पर्यटक के ₹4020/नकद सोने की बाली एवं पर्स को सुरक्षित वापस लौटाया Tv92News

Spread the love

ताज सुरक्षा पुलिस ने महिला पर्यटक के ₹4020/नकद सोने की बाली एवं पर्स को सुरक्षित वापस लौटाया

आगरा 20 फरवरी 2025
जनपद बरेली से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक दीक्षा रस्तोगी टिकट काउंटर विंडो परिसर में अपना लेडिज पर्स भूल गई और वह ताजमहल देखने चली गई टिकट विंडो परिसर में भ्रमण के दौरान थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को उक्त लेडिज पर्स मिला जिसमें ₹4020/ नकद एवं 5 ग्राम सोने की बाली कीमती लगभग ₹40000/ रखी थी ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट के द्वारा उक्त महिला पर्यटक की खोज की गई और 1 घंटे के अंदर महिला पर्यटक को खोज कर उनके पर्स में रखे ₹4020/ रुपए एवं 5 ग्राम सोने की बाली कीमती लगभग ₹40000 सुरक्षित वापस लौटाया गया अपने खोए हुए सामान को पाकर महिला पर्यटक बहुत खुश हुई तथा आगरा पुलिस की सहायता और कार्यशैली की सराहना की।

 

पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *