आगरा बिग ब्रेकिंग राहगीरों के साथ टप्पेबाजी कर रूपये और आभूषणो चोरी करने की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त को थाना कमलानगर Tv92News

Spread the love

राहगीरों के साथ टप्पेबाजी कर रूपये और आभूषणो चोरी करने की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त को थाना कमलानगर

टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…….

दिनांक 31.01.2025 को वादी द्वारा थाना कमलानगर पर सूचना दी गयी की दिनांक 30.01.2025 को वादी एकलव्य वाटिका के पास हनुमान मंदिर आये थे वहां पर मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आये और वादी से बातें करने लगें और खाकी रंग के लिफाफे दिखाते हुए लोटरी निकलने की बात करने लगे और बातों ही बातों में दोनो व्यक्तियों ने वादी के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी निकाल ली और भाग गये। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कमलानगर पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त टप्पेबाजी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना कमलानगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया एवं दिनांक 01.02.2025 को थाना कमलानगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत गश्त चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर के पास से टप्पेबाजी की घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रिंस गोस्वामी को नगर निगम बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त), रू0 3,140/-, 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।

 

(दिल्ली लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर को जरूर देखें )

आप ने  मौजूदा विधायक का काटा टिकट तो राजकुमारी ढिल्लो निर्दलीय प्रत्याशी उतरी मैदान मेंI TV92news

पूछताछ का विवरणः-

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने शौक मौज के खर्चे पूरे करने के लिए अपने साथियों गौरव गोस्वामी उर्फ गोला व केवल गोस्वामी के साथ मिलकर राह चलते लोगों से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है। दिनांक 30.01.2025 को अभियुक्त प्रिंस ने हनुमान मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी करते हुए उनके हाथ की अंगूठी निकलवा ली और उसे राहचलते किसी अंजान व्यक्ति को बेच दिया बरामद रूपयो के सम्बन्ध में अभियुक्त प्रिंस ने बताया कि जो रूपये बरामद हुए है वह रूपयो अंगूठी को बेचने पर उसके हिस्से में आए

रूपयों को खर्च करने पर शेष बचे रूपये है। और बरामद मोटर साइकिल का इस्तेमाल वह टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते है।

 

(आगरा से जुड़ी बड़ी खबर को जरूर देंखे )

IPS नवनीत सिकेरा एडीजी UP पुलिस ने किया मोशन अकेडमी ताज नगरी,राजपुर ब्रांच का उद्घाटन TV92NEWS

 

अभियक्त का विवरणः-

प्रिंस गोस्वामी पुत्र वेदप्रकाश गोस्वामी निवासी अल्बतिया रोड सन फ्लोवर इण्टर कॉलेज के सामने वाली गली शिव विहार कालौनी बालाजीपुरम थाना शाहगंज कमि) आगरा।

वांछित अभियुक्तों का विवरणः-

01. गौरव गोस्वामी उर्फ गोला पुत्र राकेश गोस्वामी निवासी पप्पी वाली गली में आजमपाडा वाला रोड पृथ्वीनाथ फाटक के पास थाना शाहगंज आगरा।

02. केवल गोस्वामी पुत्र शिवलाल निवासी काली टंकी वाली गली थाना शाहगंज आगरा।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

01. मु0अ0सं0 21/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस थाना कमलानगर कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01.01 मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)।

02.रू0 3,140/-,

03.01 मोबाइल फोन

पुलिस टीम का विवरणः-

01. थानाध्यक्ष निशामक त्यागी थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

02. उ0नि0 अमित कुमार थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

03. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

04. प्रशिक्षु उ०नि० आयुष गुप्ता, म०उ0नि0 प्रशिक्षु मनीषा थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

05. है०का० इरफान, का0 विशाल निषाद, का(०) रौनक अली थाना कमलानगर, कमिश्नरेट आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *