Agra Breaking-होलिका पूजा अर्चना फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को आज सभी के सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना Tv92News

Spread the love

होलिका पूजा अर्चना फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को आज सभी के सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना

सद्भावना 580 परिवार की पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस दो पर भव्य रंगबिरंगे आकर्षक सजी होलिका की पूजा अर्चना के लिए सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लेते हुवे से ही बच्चे मातृशक्ति परिवार के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे होलिका के चारों ओर कच्चे सूत को सात बार लपेटे हुए परिक्रमा करते रोली चावल से तिलक कर घर पर बने मिष्ठान का भोग लगाया सभी ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा की वह आज के पवित्र दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की श्रद्धा भाव से आराधना की पंचवटी परिवार की बहुरानी दीक्षा अग्रवाल की पहली होली पूजा अर्चना पर सभी ने गले मिलकर बधाइयां दी संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया शाम को होलिका दहन के साथ

रंगों के होली का लोगों को बेसब्री से इंतजार सभी बड़े उत्साह के साथ पंचवटी प्रांगण में रंगों की होली महोत्सव हबीब गुलाल लगाकर ढोल डी जे पर खूब धमाल के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लेंगे पूजा अर्चना में मुख्य रूप से साधना अग्रवाल ,दीक्षा अग्रवाल, भक्ति गोयल, बिंदिया धाकरे,मंजू शर्मा,शिवानी तिवारी,विराट शर्मा, संस्कृति अलंक्रित्ता ,
आदिn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *