आज दिनांक 18/01/2025 को सुबह करीब 6 बजे मुकदमा अपराध संख्या 14/25 धारा 305/331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त गण 01. अभिषेक उर्फ टाइगर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम पुरा बसावन थाना पछाएगांव जिला इटावा 02. रजत कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी पचखेड़ा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद हाल पता नि0 नगला बालचंद थाना एत्माद्दौला आगरा 03. आशु ठाकुर पुत्र प्रवेश निवासी नगला रामबल थाना थाना ट्रांस यमुना आगरा से नगला देवजीत तिराहा के पास थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा मुडभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया जिसमें अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उपरोक्त तीनों अभियुक्तगणों ने दिनांक 13/01/25 की रात्रि को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सुबोध सूदन के मकान में चोरी की घटना की थी। उस घटना से संबंधित 3.5 लाख रुपए तथा सोने व चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया है ।
अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त थाना पछाए गांव जनपद इटावा का मज़ारिया बी श्रेणी का हिस्ट्री सीटर है जिसका HS न0 2B है इसके ऊपर जनपद इटावा में लूट, गैंगस्टर सहित कुल 10 मुकदमे पंजीकृत है तथा इसके विरुद्ध जयपुर राजस्थान में भी मुकदमें पंजीकृत है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आगरा ब्रेकिंग-थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा मुडभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया


