आगरा ब्रेकिंग -उत्तर प्रदेश ने छह विकेट से जीता दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की चैम्पियनशिप ट्रॉफी

Spread the love

आगरा ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश ने छह विकेट से जीता दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की चैम्पियनशिप ट्रॉफी

विजेता टीम को 31 हज़ार व उपविजेता टीम को मिली 21 हज़ार रुपए की ईनामी राशि

आगरा : क्रिकेट मैच भारत में खेल नहीं एक धर्म है। इस खेल की लोकप्रियता इतनी है कि यह खेल एक जुनून बन जाता है। अगर बात दिव्यांगों की करें तो उनका जीवन पहले से ही मुश्किलों भरा होता है। ऐसे में कुछ दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने चुनौतियों का सामना कर शुक्रवार को दिव्यांग फाउंडेशन की ओर से बमरौली कटरा स्थित जेबी क्रिकेट ग्राउंड पर देवीराम चौधरी मेमोरियल दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश बनाम जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। दिव्यांगों ने मैच के दौरान ग्राउंड पर वैसाखी व डंडे से जंप लगाकर चौके और छक्के रोके और बताया उनका जज्बा भी आम खिलाड़ियों से कम नहीं है। जब-जब दिव्यांगों ने ग्राउंड पर वैसाखी से छलांग लगाकर बाउंड्री रोकी तो लोगों ने भी उनका उत्साहवर्धन करने में कमी नहीं दिखाई। जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हारा कर उत्तरा प्रदेश की टीम ने दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया | फ़ाइनल मैच में विजेता यूपी टीम को 31 हज़ार रुपए और उप विजेता जम्मू कश्मीर टीम को 21 हज़ार रुपए ईनाम राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया |

(इस खबर को जरूर देखें न्याय को भटक रहा परिवार )आगरा गांव के लोगों पर लगाया खेत पर कब्जा करने का परिवार ने आरोप पहुँचा कमिश्नरेट कार्यालय TV92News

 

फाइनल मुकाबले के मैच 20-20 ओवर के खेल गए । जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | जम्मू कश्मीर ने निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खो कर राहुल शर्मा ने 45 रन व मुद्दसिर गुल ने 15 रनो के योगदान से 136 रन बनाए| यूपी टीम के दिनेश भाटी ने 3 और कैलाश प्रसाद ने 2 चटकाएं। वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने दमदारी से मैदान मे उतरी यूपी के कैलाश प्रसाद ने 80 रन व राजकुमार चौधरी के 17 रनो की धमाकेदार बल्लेबाजी से 4 के नुकसान पर 17.3 ओवर में 140 रन बनाये। जम्मू कश्मीर की टीम के आकिब मालिक ने 2 विकेट लिए। उत्तर प्रदेश की टीम 6 विकेट से दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार 8 छक्के और 5 चौके जड़ने पर कैलाश प्रसाद को दिया गया।

पुरुष्कार मिलने वालों के नाम

मैन ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के कप्तान राजकुमार चौधरी को दिया| बेस्ट बेस्टसमेन ऑफ टूर्नामेंट अजीत राज को दिया| बेस्ट कीपर ऑफ टूर्नामेंट विष्णु राजपूत और बेस्ट फील्डर अन्नंत पांडेय को दिया| मैच की कमेंट्री नरेंद्र शर्मा, अंपायरिंग दिलेर सिंह व संतोष राणा और स्कोरिंग छोटू ठाकुर ने की। इस अवसर पर आयोजन सचिव सतेन्द्र सिंह राणा, हरिभान सिंह राणा, मुबीन खान, मुकेश कंचन, हारून रशीद, गजल खान, राजकुमार चाहर, प्रवेंद्र यादव, श्याम सिंह राणा, ब्रजमोहन चौधरी, मनवीर चौधरी, सचिन चौधरी, बदन कुमारी देवी, बबिता राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *