आगरा बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुंज से गुंजायमान कैंट स्टेशन Tv92news

Spread the love

बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुंज से गुंजायमान कैंट स्टेशन

इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के आगरा कैंट स्टेशन पर रुकते ही बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयघोष के साथ आगरा से गुरु नानक नाम लेवा गुरु साध संगत ने तीर्थ यात्रियों गुरु रूप गुरु प्यारी संगतो को गुरु का सरोपा पहनाकर सत्कार सम्मान किया इंदौर मध्य प्रदेश से पावन पवित्र श्री हरमंदिर दरबार साहिब अमृतसर वह अनेकों गुरु धामों की दर्शन को जा रहे रहे जत्थे की अगुवाई कर रही ममता रुपानी ने बताया पावन गुरधामों के दर्शन कर सभी के भले के लिए सच्चे पातशाह के आगे अरदास की
,गुरु रामदास साहिब महाराज रखी गरीब दी लाज करी ना किसी दा मोहताज,
तीर्थ यात्रियों ने संसार में सभी के भले की कुशल मंगल कामना की
गुरु के आगे अरदास प्रार्थना की गुरु नानक देव महाराज जी की कृपा का सदका धार्मिक तीर्थ यात्रियों के जत्थे को गुरु नानक देव जी के चलाए हुए लंगर की सेवा करते हुए गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने बताया

 

 

गुरु जैसा नाही कोई देव
गुरु रूप संगत की सेवा से ही भगवान मिलते है सतनाम वाहेगुरू सिमरन के साथ दस दिवसीय तीर्थ यात्रा को अगले पड़ाव को रवाना किया मुख्य रूप से सेवा में
बिजेंद्र सिंह बाबा,गुरु सेवक श्याम चांदनी भोजवानी,इंदरजीत सिंह वाधवा,जेठालाल मुखी,दलजीत सिंह दुग्गल,अमरजीत सिंह भसीन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *