मोबाइल फोन का उपयोग करते पाए गए 55 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
मॉडिफाइड साइलेंसर (तेज़ आवाज़ वाली बाइक) का उपयोग करने वाले 27 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
वाहनों पर प्रतिबंधित ब्लैक फिल्म का उपयोग करने वाले 08 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान कल 90 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान किया गया साथ ही 09 वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।
दिनांक 06.08.2025 को पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के कुशल मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अभिषेक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर आगरा में प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जैसे मोबाइल फोन का उपयोग, मॉडिफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म जैसी गतिविधियों में लिप्त वाहन चालकों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
भगवान टॉकीज चौराहे, क्लब चौराहे, सेंट जॉन्स चौराहे पर टीआई दुष्यंत कुमार राणा एवं टीएसआई सुरेंद्र सिंह यादव, प्रवीण कुमार, नासिर अली मय फोर्स के द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले चालकों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की गई। इस दौरान ऐसे वाहनों के खिलाफ कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही 04 वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।
रामबाग चौराहे, टेढ़ी बगिया चौराहे, सिकंदरा तिराहे पर टीआई प्रणीत शुक्ला एवं टीएसआई रामदुलारे, सुरेंद्र कुमार शर्मा और नीरज रजौरा मय फोर्स के द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर और वाहनों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस
दौरान ऐसे वाहनों के खिलाफ कुल 35 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही 05 वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।


