थाना बाह पुलिस टीम द्वारा अवैध असलाह पर कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार…
अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद…
दिनांक 12.03.2025 को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा आगामी त्योहारो होली, रमजान व ईद को मद्देनजर रखते हुये थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति अवैध असलाह के साथ पुराथोक जरार तिराहे के पास खड़े हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तगण सौरभ व राजेश को मय अवैध असलाह सहित पुराथोक जरार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। बरामदा अवैध असलाह मय कारतूस के सम्बन्ध में थाना बाह पर मु0अ0सं0 40/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सौरभ व मु0अ0सं0 41/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
01. सौरभ पुत्र रामऔतार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पुराथोक जरार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
02. राजेश पुत्र शिवसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सोमली थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान ।
बरामदगी का विवरणः-
01. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
02. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0 40/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाह कमिश्नरेट आगरा बनाम सौरभ ।
02. मु0अ0सं0 41/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाह कमिश्नरेट आगरा बनाम राजेश ।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश चन्द्र गौतम थाना बाह, कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 श्री देवव्रत एम० पाण्डेय थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
03. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री शिवप्रताप सिंह थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
04. का0 अरवेश कुमार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।
05. का0 आदेश कुमार थाना बाह कमिश्नरेट आगरा।


