आगरा-प्रभु का राज्याभिषेक, रामराज्य की स्थापना अयोध्या में श्रीराम का हुआ राज तिलक, मिली राजगद्दी

Spread the love

प्रभु का राज्याभिषेक, रामराज्य की स्थापनाअयोध्या में श्रीराम का हुआ राज तिलक, मिली राजगद्दी

आगरा। जगमग रौशनी से अयोध्या नगरी की तरह सजा बोदला की अग्रसेन वाटिका। शंखनाद ध्वनि के साथ श्रीराम का होता राजतिलक। हर तरफ श्रीराम की राजगद्दी के लिए जय श्रीराम का जयघोष। चारों ओर खुशियों के रूप में जलते घी के दिए। दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति व राजतिलक आयोजन समिति की ओर से राजगद्दी शोभायात्रा लोहामंडी रोड स्थित बीएमजे कम्पाउंड से प्रारम्भ होकर सेक्टर एक स्थित अग्रसेन वाटिका पर पहुंची।

 

शोभायात्रा में रथ पर में प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भरत रथ के सिंहासन पर विराजमान थे। शोभायात्रा में बैंड बाजो के साथ गणेशजी, शिव परिवार, विष्णु जी, शिव जी, राधाकृष्णन की नृत्य करती हुई झांकी, महाकाली की झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र बनी रही। हर किसी ने खुबसूरत झांकियों को निहारा। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथी बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें

https://www.youtube.com/@tv92news6

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319

 

अग्रसेन वाटिका बनी अयोध्या में आयोजित राजगद्दी समारोह में धूमधाम से श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। श्रीराम का राजतिलक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। श्रद्धालुओं के साथ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संरक्षक रामकिशन अग्रवाल व संयोजक दीपक अग्रवाल ने 1100 दियो से महाआरती कर श्रीराम की वंदना की। भगवान श्रीराम का राजतिलक कर उन्हें अयोध्या की राजगद्दी सौंपी गई। भगवान श्रीराम का राजशाही तिलक का दृश्य देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। राजगद्दी समारोह में स्वरूपों, मेला कमेठी और सहयोगीयो का सम्मान किया। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शम्भूदयाल बंसल, अजय सिंघल, प्रदीप मित्तल, विनय अग्रवाल, तरुण सिंह, महेंद्र खंडेलवाल, मोनू सिंघल आदि मौजूद रहे।

 

Tv92news रिपोर्ट-अनीस सैफी-9457277319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *