आगरा गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर दो दिवसीय समागम का समापनTV92News

Spread the love

 

दर्शन परसीय गुरु के जन्म मरण दुख जाए

बंदी छोड़ दिवस पर
निरोल गुरवाणी कीर्तन

आगरा गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर दो दिवसीय समागम के
समापन पर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे गुरु की प्यारी हजारों संगतों ने परिवार सहित पहुंचकर शीश नवाकर गुरूघर की खुशियां प्राप्त कर मीरी पीरी के मालिक
छवे गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहब जी के दाता बंदी छोड़ दिवस समागम मनाया
कीर्तन दरबार की आरंभता की पंथ के महान कीर्तनीय जत्था भाई साहब भाई जसकरन सिंह पटियाला वालो द्वारा
मधुर रसना से गुरु की उस्तद निरोल शब्द गुरवाणी कीर्तन के साथ संगत को निहाल निहाल किया
1,सभना दा मा पिओ आप हे आपे सार करे
2,वस मेरे प्यारया वस मेरे गोविंदा,,, 3 ऐसी बक्श करी जै दर्शन देहो अपना होह दयाल,,,4 जो हमरी बिद होती मेरे सतगुरा,,,
कीर्तन द्वारा मंत्रमुग्ध किया
पंथ के महान कथा वाचक भाई सिमरनजीत सिंह पंजोखरा साहिब वालों ने छवी पातशाही
श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी की जीवनी पर गुरुओं के उपमा का वर्णन कथा द्वारा किया हजूरी रागी भाई मेजर सिंह द्वारा वाहेगुरु सिमरन अखंड कीर्तन जत्थे द्वारा आसादीवार के पाठ स्त्री सत्संग ने सुखमनी साहिब चौपाई साहिब जी के पाठ की हाजिरी भव्य फूलो की मनोहारी सजावट गुरु महाराज जी की हजूरी में प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा गुरु का ताल के बाबा राजेंद्रसिंह इंदौलिया जी का सम्मान सत्कार
गुरु का सरोपा पहनाकर किया साथ ही सतपाल सिंह बत्रा,अरजिंदर पाल सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, अमरजीत सिंह वाधवा,नीरज सोडी, जसपाल सिंह, गुरबख्श सिंह,रागी जत्थों का गुरु का सारोपा पहनाकर सम्मान किया
भाई मेजर सिंह द्वारा अनंद साहिब जी के पाठ ज्ञानी रविन्द्र सिंह ने गुरु की अरदास हुकमनामा के साथ गुरु महाराज जी को सचखंड अपने निज स्थान पहुंचाकर सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर पाया
मुख्य रूप से प्रधान नरेंद्र सिंह लालिया, हरपाल सिंह मेहर,जयमल सिंह, सरबजीत सिंह सचदेवा, जगजीत सिंह वाधवा, एकप्रीत सिंह सोबती गोल्डी, सुरेंद्र सिंह भिंडर,केवल सिंह आदि
जोड़ो की सेवा कलगीधर सिख लाइब्रेरी द्वारा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *