विरासत : भारतीय कला, शिल्प और संस्कृति का जीवंत संगम
अशोक आर फाउंडेशन द्वारा संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में किया गया शुरू
भव्य शुभारंभ के साक्षी बने आगरा के गणमान्य लोग, डॉ रंजना बंसल ने स्थापित की मिसाल
कला, कलाकार और कलाप्रेमियों को एक मंच पर लाने का किया गया है अनूठा प्रयास
आगरा। भारतीय कला, शिल्प और संस्कृति को समर्पित “विरासत” का भव्य शुभारंभ रविवार को संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में हुआ। यह आयोजन अशोक आर फाउंडेशन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार तथा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूर्ण डाबर शामिल रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर “विरासत – ए प्लेटफॉर्म ऑफ इंडियन आर्ट, क्राफ्ट एंड कल्चर” का शुभारंभ किया।
अशोक आर फाउंडेशन और आगरा जरदोजी डेवलपमेंट संगठन की संस्थापक डा. रंजना बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विरासत” कोई दुकान, आउटलेट या शोरूम नहीं, बल्कि एक जीवंत मंच है — जहां कला, कलाकार और कला प्रेमी एक साथ आते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कला आज भी आम लोगों की पहुँच से दूर है, जबकि विश्वभर में उसकी पहचान और प्रतिष्ठा है। इस दूरी को पाटने और स्थानीय कला को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से “विरासत” की स्थापना की गई है।
डा. बंसल ने बताया कि आगरा की प्राचीन जरदोजी कला, जिसे मूलतः कृष्णाकारी कला कहा जाता है, “विरासत” का प्रमुख आकर्षण रहेगी। इसके साथ ही अलबास्टर कला (इटली की प्रसिद्ध मूर्तिकला, जिसकी एक प्रतिमा तैयार होने में छह माह लगते हैं) के उत्पाद भी यहां प्रदर्शित रहेंगे। मार्बल इनले वर्क, पीतल की कारीगरी, लकड़ी के मंदिर, दिवाली गिफ्ट सेट, सजावटी उपहार, वैवाहिक उपयोग की वस्तुएं, आमंत्रण कार्ड और उनके बॉक्स, तथा हस्तनिर्मित डेकोरेटिव आइटम्स “विरासत” में उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भविष्य में अशोक आर फाउंडेशन इस मंच को और विस्तृत स्वरूप में विकसित करेगा, जिसमें देशभर की कला, बुनकरों और हस्तशिल्पियों को एक साझा मंच प्रदान किया जाएगा।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “डा. रंजना बंसल का यह प्रयास आगरा की कला और विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। भारत में असीम कलाएं हैं, किंतु केवल 7% लोग ही उनमें प्रशिक्षित हैं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में कारीगरों का प्रशिक्षण और प्रोत्साहन अत्यंत आवश्यक है।”
उप्र लघु विभाग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा, “किसी भी देश की सभ्यता तभी चिरस्थाई होती है जब वह अपनी विरासत को लेकर आगे बढ़ती है। डॉ. रंजना बंसल द्वारा किया गया यह प्रयास विश्व स्तर पर भारतीय कला को नई पहचान दिलाएगा।
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा, विरासत कला से जुड़े लोगों को नए अवसर प्रदान करेगा। जल्द ही जरदोजी कला को ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना में शामिल किया जाएगा और जियो टैगिंग की प्रक्रिया भी शीघ्र आरंभ होगी। शिल्पग्राम में बन रहे यूनिटी मॉल में आगरा की कलाओं के उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय हेतु रखे जाएंगे।
फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि आगरा की कला को निरंतर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है और इस दिशा में ऐसे प्रयास स्वागतयोग्य हैं।
ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि भारतीय त्योहार यदि भारतीय उपहारों के साथ मनाए जाएं, तो यह हमारी पुरातन विरासत और नए भारत के संगम का प्रतीक बनेगा।
जरदोजी को ‘एक जिला एक उत्पाद’ में शामिल करने का प्रस्ताव
इस अवसर पर डा. रंजना बंसल ने आगरा जरदोजी डेवलपमेंट संगठन की ओर से मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आगरा की “कृष्णकारी (जरदोजी)” को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) और जियो टैगिंग के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ संस्था के सदस्य राशि गर्ग, फैजुद्दीन,आयुषी चौबे, अनुराग, बिलाल, नमन उप्रेती, अलर्क लाल, वरुण गुप्ता और अग्रज जैन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और कलात्मक आकर्षण
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें गणेश वंदना नृत्य और संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ललित कला संस्थान के छात्र मयंक प्रताप द्वारा लाइव चित्रकला का आकर्षक प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल (बीएन ग्रुप), संजय अग्रवाल, आनंद राय, राजीव गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सीए अनुज अशोक, राजेश गोयल, डॉ. डी.वी. शर्मा, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. पारुल अग्रवाल, संजीव चौबे, लवली कथूरिया, स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह, डॉ. सुशील गुप्ता विभव , शारदा गुप्ता, डॉ. अल्का सेन, डॉ. अपर्णा पोद्दार, पूनम सचदेवा आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन
संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में अशोक आर फाउंडेशन द्वारा स्थापित विरासत का रिबन काटकर शुभारंभ करते मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, पूरन डावर आदि।


