श्रीहरि सत्संग महिला समिति आगरा का होली मिलन समारोह अतिथि वन वाटरवर्क्स पर बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया।
सदस्य महिलाओं ने चदंन लगाकर एक दूसरे को होली की शुभ कामनाए दी। कार्यक्रम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसका संचालन कवि लटूरी लठ्ठ ने किया। कवि सम्मेलन मे कवि लटूरी लठ्ठ, अखिलेश मगन, रविन्द्र रवि एवं राकेश निर्मल और कवियत्री रेनू उपाध्याय, संगीता अग्रवाल व शशी गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करके हनुमान चालीसा से हुआ।
प्रेम संदेशा हाथ ले, आँगन खड़ा बसन्त । शकुन्तला हैं बाग में, ठेके पर दुष्यन्त ।।
मेरे हाथ में सिर्फ इसलिये कोई दुःख की रेखा नहीं है, माता पिता के अलावा मैंने किसी भगवान को देखा नहीं है।
लटूरी लठ्ठ
सचालन श्रीमती मंजू गुप्ता ने किया और बताया होली एक सोर्हाद एवं प्रेम का प्रतीक है। सभी महिलाओं ने विभिन्न व्यजंन का आनन्द लिया।
कर्यक्रम में मधु गोयल, रश्मि सिंघल, मीन त्यागी, उर्मिल बंसल, पुष्पलता अग्रवाल, सोनिया गर्ग, दर्शिका मित्तल, विजयलक्ष्मी गर्ग, स्नेहलता अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित रही।


