Agra : आगरा में बिजनेस नेटवर्किंग का महाकुंभ : बीएनआई ताज ग्रुप का ग्रांड विजिटर डे 17 सितंबर को Tv92News

Spread the love

आगरा में बिजनेस नेटवर्किंग का महाकुंभ : बीएनआई ताज ग्रुप का ग्रांड विजिटर डे 17 सितंबर को

शहर के विभिन्न उद्यमियों और महिला उद्यमियों की रहेगी सक्रिय भागीदारी

आगरा। शहर के उद्यमियों को एक मजबूत व्यावसायिक नेटवर्क और सहयोग का साझा मंच प्रदान करने वाले बीएनआई ताज ग्रुप आगरा चैप्टर द्वारा ग्रांड विजिटर डे समारोह का आयोजन आगामी 17 सितंबर, बुधवार को किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम होटल ग्रांड मर्क्योर, फतेहाबाद रोड पर प्रातः 7:30 बजे से आरंभ होगा।
इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को होटल होलीडे इन, हरी पर्वत पर संपन्न हुआ।
अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि बीएनआई ताज ग्रुप का आगरा चैप्टर करीब 3 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य शहर के उद्यमियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर परस्पर व्यापारिक संबंधों को प्रोत्साहन देना, सहयोग की भावना बढ़ाना और नए अवसरों का सृजन करना है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप में हर छह माह में नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी जाती है और प्रत्येक माह के चारों बुधवार को सदस्य बैठक करते हैं। इन बैठकों में नेटवर्किंग, व्यापारिक सहयोग, मार्गदर्शन और दीर्घकालिक संबंध निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
बीएनआई ताज ग्रुप आगरा चैप्टर में सोलर, कारपेट, आईटी, इवेंट मैनेजमेंट, विज्ञापन एजेंसी, फाइनेंस, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, एजुकेशन, होटल एवं हॉस्पिटैलिटी, ज्वेलरी, लीगल कंसल्टेंसी, मैन्युफैक्चरिंग, हैंडीक्राफ्ट्स जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
विशेष बात यह है कि इस मंच पर महिला उद्यमी भी बड़ी संख्या में भागीदारी कर रही हैं और अपने-अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ-साथ नेटवर्किंग की नई मिसाल कायम कर रही हैं।
पूर्व अध्यक्ष अमित खत्री ने बताया कि बीएनआई ताज ग्रुप आगरा चैप्टर ने तीन वर्षों में व्यापारिक जगत में नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल तैयार किया है। यहां उद्यमियों को न केवल व्यवसायिक अवसर प्राप्त होते हैं बल्कि मार्केटिंग, ब्रांडिंग और प्रोफेशनल ग्रोथ के नए रास्ते भी खुलते हैं।
पोस्टर विमोचन अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीएनआई प्रवीन जैन, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव मयंक गुप्ता, शिखा जैन, जितेंद्र चौधरी, नेहा गोयल, राहुल त्यागी, अमन गुप्ता, प्रशांत, केशव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन- होटल होलीडे इन में ग्रांड विजिटर डे के पोस्टर का विमोचन करते बीएनआई ताज ग्रुप आगरा चैप्टर के
उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल(मध्य में), शिखा जैन, अमित खत्री, मयंक गुप्ता, प्रवीण जैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *