आगरा वनस्थली विद्यालय में धूमधाम से हुआ नवरात्रि उत्सव
आज आगरा वनस्थली विद्यालय में नवरात्रि उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नौ देवियों के स्वरूप प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग डांडिया समारोह ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रावण दहन रहा, जिसमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक इस ऐतिहासिक परंपरा का आनंद लिया।
इस अवसर पर MIGFRE के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चन्द्रा, अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल तथा AVMD इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की।
श्री वी.के. मित्तल ने कहा कि “ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”
श्री मनीष मित्तल ने बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्रीमती रीना जालान एवं डॉ. स्वाति चन्द्रा ने छात्राओं को देवी स्वरूप में देखकर उन्हें समाज की शक्ति और प्रेरणा बताया।
श्रीमती नूपुर सिंघल ने कहा कि “विद्यालय हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा।”
श्रीमती निर्मल चौहान ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग सराहते हुए कहा कि “यह आयोजन तभी सफल होता है जब सब एक परिवार की तरह साथ खड़े हों।”
इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में विद्यालय समन्वयक श्री दिनेश सर तथा सभी स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन देवी आराधना, मंगल गीतों और रावण दहन के साथ हुआ।


