आगरा रंग महल बैंकट हॉल मारुती स्टेट चौराहा बोदला रोड़ आगरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस शनिवार को हुआ

Spread the love

प्रकाशनार्थ
पूज्या गरिमा किशोरी जी के मुखारबिंद से मित्र सुदामा श्री कृष्ण मित्रता वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम की कथा का वर्णन

रंग महल बैंकट हॉल मारुती स्टेट चौराहा बोदला रोड़ आगरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस शनिवार को हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, पूज्या पं गरिमा किशोरी जी के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में दूर दराज से काफी संख्या में महिला पुरूष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक भागवत कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा

Tv92 न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें साथ ही बैल आइकन दबाना ना भूले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी खबर देखें

https://www.youtube.com/@tv92news6

खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9457277319


विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। किशोरी जी ने सुदामा चरित्र को समझाते हुए कहा अगर मित्रता तो श्री कृष्ण और सुदामा जी जैसी हो श्रीमद् भागवत कथा में विशेष रूप से भक्तों के बीच
आशीष वचन के लिए पहुंचे श्री सोमनाथ धाम से योगी जहाजनाथ जी , पंडित भूपेंद्र महाराज जी स्वामी गुरमुख दास जी उदासीन, पुरोहित बंटी महाराज जी, पंडित विकास महाराज जी,सभी भक्तों ने कथा का आनंद उठाया।सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। परिक्षत नानक राम मानवानी, गंगा देवी मानवानी , समाजसेवी कविता लोकेश पाठक, कमल बघेल पहलवान, श्याम चांदनी भोजवानी, लोकचंद, डॉ अक्षय गैलानी, सुनील मानवानी,योगेश जरानी गुड्डा भाई,दादा मोतीराम, बिट्टू आडवाणी, ललित मनवानी धमन पुरसानी, मनोज तीर्थानी, लखन मानवानी,गुरदास डॉ नारायण दास,आदिआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *