पुलिस आयुक्त के आदेश पर चला विशेष अभियान, अपराधियों पर कसा शिकंजा
हाथी घाट मंदिर के पास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्कर दबोचा
शाहिद अली नामक युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, पुलिस टीम की दबिश
मौके से 18 पौवा देशी अंगूरी शराब मसाला बरामद, थाना छत्ता में केस दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहिद अली पुत्र भूरे खाँ, निवासी सादाबाद हाथरस
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, धारा 60(1) EX. ACT. में की कार्रवाई
अपराधी का पुराना रिकॉर्ड उजागर, अवैध शराब में संलिप्तता सामने आई
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार व टीम ने मिलकर की सफल गिरफ्तारी
प्रविन्द्र, योगेन्द्र व शिवम कुमार जैसे जांबाज उपनिरीक्षकों ने निभाई अहम भूमिका
अपराध नियंत्रण हेतु अभियान लगातार जारी, कमिश्नरेट पुलिस का सख्त संदेश


