खबर ताज नगरी आगरा उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट-अनीस सैफी (9457277319)
फ्रांस से आए स्कूली छात्रों और टीचर्स का ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा स्वागत कर ताज महल भ्रमण कराया गया
(आगरा)18 जनवरी 2025
फ्रांस देश से स्कूली छात्रों और अध्यापकों का एक समूह ताजमहल देखने पहुंचा ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में उनका स्वागत कर हर संभव सहायता के साथ ताजमहल का भ्रमण कराया गया पर्यटकों ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी
आरक्षी इंद्रजीत सिंह सहित मौजूद रहे।


