Agra :इस बार मेला ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगा, और 80 फुट से अधिक ऊँचे रावण के साथ आतिशबाजी का दृश्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। मंगलवार को सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में दशहरा मेला महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया Tv92News

Spread the love

दशहरा मेला 2025: देशभक्ति और धर्म संस्कार के संग होगा भव्य आयोजन

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगी इस बार दशहरा मेला में होने वाली आतिशबाजी
2 अक्टूबर को वैश्य बोर्डिंग हाउस सेंट जॉन चौराहा पर दहन होगा 80 फुट सेऊंचे रावण का

आगरा। दशहरा मेला स्वागत समिति द्वारा 2 अक्टूबर, विजयदशमी के अवसर पर आयोजित होने जा रहा भव्य दशहरा मेला 2025 इस वर्ष धार्मिकता और देशभक्ति के रंगों से सराबोर होगा। इस बार मेला ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगा, और 80 फुट से अधिक ऊँचे रावण के साथ आतिशबाजी का दृश्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मंगलवार को सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में दशहरा मेला महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया। समिति के अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया ने बताया कि वैश्य बोर्डिंग हाउस का मैदान इस बार भव्यता की नई कहानी लिखेगा। इस वर्ष दहन होने वाले रावण की ऊँचाई पिछले वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ेगी। विशेष रूप से आतिशबाजी में 21 तोपों की सलामी दिखाई जाएगी, जिसे तिरंगे के रंगों से सजाया जाएगा।
इस वर्ष मेले में समाज सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी जाएगी। डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुकुल पंड्या और डॉ. देवाशिष्ठ भट्टाचार्य को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल और बुद्धि के क्षेत्र में योगदान देने वाले बलदेव भटनागर, दिव्यांग हिमानी बुंदेला, और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक राजपाल सिंह चौहान और सुभद्रा चौहान को वृद्धजन सम्मान से नवाज़ा जाएगा।
मेले में एमएस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी और दिनेश श्रीवास्तव की मधुर आवाज़ से श्रोताओं का मनोरंजन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गर्ग और किशोर नारायण खन्ना मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान और मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर विनय जैन, ओम शर्मा, मुकुल कुलश्रेष्ठ, रमन गुप्ता, मनीष गर्ग, कपिल नगर, दीक्षांत तोमर, रविंद्र बंसल, तरुण अग्रवाल, सीमा यादव, अखिल अग्रवाल, आशीष लवानिया, मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन:
सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में दशहरा महोत्सव का पोस्टर विमोचन करते दशहरा मेला स्वागत समिति के अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया, विनय जैन, ओम शर्मा, मुकुल कुलश्रेष्ठ, रमन गुप्ता, मनीष गर्ग, कपिल नगर, दीक्षांत तोमर आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *