आज आगरा शहर में स्वच्छ होली और स्वस्थ होली के लिए शहर की रामबाग , विजयनगर, नारायण, श्याम विहार, नाला बुडीन नगर कोट माता मंदिर, लंगड़ा चौकी आदि होलियों में से कई सौ किलो कपड़ा, प्लास्टिक, रैगजीन, फौम, थर्माकोल, बोरी, फौम, चमड़ा , सीट, गद्दे आदि निकाले हैं,
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग भूल गए हैं कि होलिका दहन में सिर्फ उपला की होली का महत्व है लेकिन लोग सभी कुछ होली में ही डाल रहे हैं, इस दौरान हमने लोगों को जानकारी दी कि इस तरह के कचड़ा से हजारों किलो ऐसी जहरीली गैसें निकलेगी उनसे पर्यावरण बहुत दूषित होगा और अस्थमा व कैंसर जैसी बीमारी को पैदा करती हैं।
यदि किसी के मुहल्ले में इस प्रकार की होली रखीं हैं वह हानिकारक कचड़ा को निकलवाने के बाद ही होलिका दहन करें।
धन्यवाद
हम्बीरसुचेता सिंह
निस्वार्थ स्वाधीन पर्यावरण शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक कार्यकर्ता
कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरूकता अभियान


