*दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए अगले पड़ाव के दमदार मैच,
*क्रिकेट के मैदान पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के*
आगरा : दिव्यांग फाउंडेशन की ओर से बमरौली कटरा स्थित जेबी क्रिकेट ग्राउंड पर पर देवीराम चौधरी मेमोरियल दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट में दो लीग मैच खेले गए |
मध्य प्रदेश एकादश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी को चुना और जम्मू कश्मीर इलेविन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट नुकसान पर राहुल शर्मा के 36 रन व आकिब मलिक के 27 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी से 20 ओवर मे 143 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी मध्य प्रदेश एकादश ने सभी विकेट के खो कर महज 103 रन ही बना सकी और हार गई | जम्मू कश्मीर टीम 40 रन से विजेता बनी और वसीम को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया | बिहार एकादश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी को चुना और उत्तर प्रदेश इलेविन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट नुकसान पर कैलाश प्रसाद के 43 रन व कप्तान राजकुमार के 36 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी से 20 ओवर मे 190 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी बिहार एकादश ने 8 विकेट के खो कर महज 139 रन ही बना सकी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही | यूपी टीमराजकुमार चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना |
आयोजन सचिव सतेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि पहले दिन चार राज्यों की टीम अपने कोचों के साथ जेबी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंची और बीस ओवर के मैच में जमकर चौके-छक्के लगाए | टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हज़ार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। कल के मैच बिहार बनाम जम्मू कश्मीर और एमपी बनाम यूपी के बीच खेले जाएंगे| इस अवसर पर हरुल रशीद, राजकुमार चाहर, संतोष राणा, सतेन्द्र सिंह राणा, विष्णु राजपूत, अर्जुन सिंह लोधी, रवि राजपूत, वीरी सिंह राजपूत, हरभजन सिंह, सम्मी राणा आदि मौजूद रहे।


