Agra : जनपद में 01 से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा टीका उत्सव – छूटे हुए बच्चों को टीका लगवाने के लिए किया जाएगा प्रेरित. Tv92News

Spread the love

टीका उत्सव में आएं और जानलेवा बीमारियों से बचाव को टीका लगवाएं
– टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी- सीएमओ
– जनपद में 01 से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा टीका उत्सव
– छूटे हुए बच्चों को टीका लगवाने के लिए किया जाएगा प्रेरित
आगरा, 29 नवंबर 2025।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर माह में टीका उत्सव मनाया जाएगा। एक से 31 दिसंबर तक मनाए जाने वाले टीका उत्सव में नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस टीका उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ समाज और अपने बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए टीकाकरण कराएं। सीएमओ ने कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो टीकाकरण से छूट गए हैं, उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान 49371 पेंट-1, 42688 एमआर-1 और 55184 एमआर-2 छूटे हुए बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीका उत्सव में नियमित टीकाकरण संत्रों पर छूटे हुए बच्चों को टीके लगाकर आच्छादित किया जाएगा। सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों एक विशेष लिस्ट बनाएंगी, जिसमें छूटे हुए बच्चों को अंकित किया जाएगा। सत्र से एक दिन पहले आशा व आंगवाड़ी कार्यकर्ता बुलावा पर्ची भेजेंगी और सत्र स्थल पर लाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएंगी। इसके साथ ही आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति की बैठक आयोजित करेंगी, जिसमें उन माताओं और अभिभावकों को बुलाया जाएगा, जिनके बच्चे किसी न किसी टीके से वंचित हैं। इस बैठक में अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के लाभ से अवगत कराया जाएगा और अपने बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कूड़ा कलेक्शन वैन करेगी टीका लगवाने को प्रेरित
डीआईओ ने बताया कि नगर निगम आगरा द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वैन के माध्यम से टीका उत्सव और टीकाकरण कराने के लिए प्रचार करके सहयोग प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *