आगरा के थाना सिकन्दरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश
महिला सहित गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार
चोरों से चोरी किया हुआ माल और नकदी बरामद
शातिरों से आभूषण, कार, नंबर प्लेट, मोबाइल फोन बरामद
दिल्ली से आकर आगरा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था गिरोह
पहले करते थे रेकी फिर देते थे घटनाओं को अंजाम
कार की नंबर प्लेट बदलकर चोरी से पहले करते थे रेकी
शातिरों ने थाना क्षेत्र में की हुई तीन चोरी की वारदातों को कुबूला
गिरफ्त में आए शातिर महेंद्र उर्फ लंबू पर हैं एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज
शातिर लंबू पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में हैं 10 se अधिक मुकदमे दर्ज


