बलिया आनलाइन जुआ खेलते-खेलते बना चोर व चोरी का माल खरीदने वाले कुल 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार|Tv92news

Spread the love

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया 
रिपोर्ट – संजय राय

आनलाइन जुआ खेलते-खेलते बना* *चोर व चोरी* *का माल खरीदने वाले कुल* *2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

<span;>- *कब्जे से पीली धातु व नगद रुपये* *बरामद ।*

<span;>- – *गिरफ्तार करने वाली पुलिस* *टीम को किया गया* *पुरस्कृत*

      (विवेक त्रिपाठी प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बलिया)

 

खबर बलिया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस अधीक्षक  बलिया  विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक  विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर  गौरव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को बड़ी  सफलता मिल गई ।

आपको बताते चलें कि आज 1 अगस्त को थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर उप निरीक्षक हितेश कुमार मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग मु0अ0सं0 338/2024 धारा 305(A) बीएनएस, मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 305(A) बीएनएस व मु0अ0सं0- 371/2024 धारा 305(A) बीएनएस, मु0अ0सं0- 380/2024 धारा 331(2), 305(A) बीएनएस* की विवेचना तथा तलाश वांछित व वारण्टी में मामूर होकर एनसीसी तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली पर बहादुरपुर व आनन्दनगर में चोरी की घटनाएं करने वाला अभियुक्त पालिटेक्निक ग्राउंड की तरफ जा रहा है।  इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 1 नफर अभियुक्त दिलीप कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी सुखपुरा थाना कोतवाली जनपद बलिया को पालीटेक्निक ग्राउंड के पास खण्डहर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जमातलाशी में 2 अदद सब्बल, 1 अदद बैग नीला, 1 अदद कालगेट, तथा बैग से 4623 रुपये नगद, 1 अदद मोबाइल विवो बरामद हुआ तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार अभियुक्त अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व0 परशुराम प्रसाद निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया को माल गोदाम रेलवे यार्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।जिसके पास से 1 अदद मंगल सूत्र पट्टा, 1 अदद सहारा नथिया, 2 अदद लाकेट मूर्ती, 2 अदद कान के टप्स झुमके, 1 अदद नोजपीन, 2 अदद कान के टप्स, 2 अदद कान की बाली, 8 अदद सोने की मोती, 3 अदद लाकेट , 1 अदद ज्यूतिया, 2 अदद लौंग कील, 1300 रुपये नगद , 1 अदद मोबाइल, 1 अदद आधार कार्ड बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)  बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बलिया भेजा गया । कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को सफल अनावरित करने पर  पुलिस अधीक्षक  बलिया  विक्रान्त वीर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 1000-1000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया ।
*बाइट – विवेक त्रिपाठी*
*प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक* *बलिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *