बलिया NH 31 पर खड़ी ट्रक में मैजिक ने मारी टक्कर चार छात्रों की हुई मौत नागाजी विद्यालय जाने के लिए कुल 35 छात्र थे मैजिक पर सवार

खबर बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया NH31 मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण छात्रों से भरी मैजिक खड़ी ट्रक में जा खड़ी ट्रक में जा घूसी। बताया जाता है कि मैजिक पर नागाजी विद्यालय के कुल 35 छात्र सवार हुए थे।
जिसमें चार छात्रों की मौत हो चुकी है ।तथा दर्जनों छात्रों की इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है तथा घायल छात्रों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है ।
बाकी कुछ छात्र सही होकर घर चले गए । जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चितबड़ागांव के अंबेडकर नगर निवासी जितेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह की मौत हो चुकी है।
तथा पुनीत यादव 17 वर्ष पुत्र सुशील यादव निवासी कस्बा आजाद नगर वाराणसी के लिए रेफर हो गया है। साथ ही आदित्य सिंह 15 वर्ष पुत्र अरुण सिंह ,सत्यम तिवारी 15 वर्ष पुत्र अरुण तिवारी,
शाश्वत सिंह 15 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह तथा शिवम केसरी 13 वर्ष पुत्र छठ्ठू केसरी निवासीगण चितबड़ागांव तथा चित्रांश सिंह 16 वर्ष पुत्र राकेश सिंह निवासी उसरौली चितबड़ागांव के साथ ही आदित्य कुमार सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी सिंहपुर एकौनी व आदित्य यादव 16 वर्ष पुत्र जितेंद्र यादव व रोहित यादव 15 वर्ष पुत्र जितेंद्र यादव निवासीगण तिखा फेफना जो सगे भाई हैं।
इस दर्दनाक सड़क हादसे से चारों ओर चीख पुकार मचा हुआ है तथा परिवारी जनों में दुख भरा माहौल बना हुआ है।
*बाइट – घायल छात्रगण*


