आगरा झूलेलाल जयंती से पूर्व शहर वासियों को दिया वाहन रैली से आमंत्रण-शहर के कई क्षेत्रों में वाहन रैली में शामिल स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई Tv92News

Spread the love

झूलेलाल जयंती से पूर्व शहर वासियों को दिया वाहन रैली से आमंत्रण-शहर के कई क्षेत्रों में वाहन रैली में शामिल स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई

आगरा। झूलेलाल जयंती शोभायात्रा 28 मार्च को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए आज रविवार को वाहन आमंत्रण रैली (दो पहिया वाहन रैली )निकालकर शहर की जनता को आमंत्रित किया गया। रैली में न सिर्फ सिंधी समाज की एकता दिखाई दी बल्कि झूलेलाल जयंती कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। वाहन रैली में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी भागीदारी की। हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। आयो लाल झूलेलाल के जयकारों से रैली का संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। रैली में महिला और युवतियों की भागीदारी भी कमाल की रही। सर पर टोपी लगाए और गले में झूलेलाल का दुपट्टा डाले महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर रैली में शामिल हुईं। मातृशक्ति ने सभी में उत्साह का संचार किया।

 


इससे पूर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में सुबह आठ बजे से बजे से सिंधू भवन, कमला नगर पर एकत्रित हुए, यहां से वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने नारियल फोड़कर किया।
शहर के कई क्षेत्रों में वाहन रैली में शामिल स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाई गई। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी श्याम भोजवानी ने बताया कि वाहन रैली बल्केश्वर, कृष्णा कॉलोनी, बेलनगंज, दरेसी न 2 कालामहल, छिल्ली ईंट घटिया, कैलाशपुरी,आवास विकास, बोदला मारुति स्टेट चोराहा, रामनगर पुलिया, भोगीपुरा से शाहगंज बाजार ,जयपुर हाउस झूलेलाल भवन, पंचकुइयां से होती हुई तहसील चौराहे पर शहीद हेमू कालानी प्रतिमा स्थल पर जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वहीं पर समाप्त हुई। इंदु सोनी, मधु मखीजा, अंजु दियालानी, शोभा सोनी , वंदना डोडानी, सोनिया , रशिम बुधरानी,मोहनानी,भविका दियालानी, रजनी,आदि के नेतृत्व में महिलाओं का जत्था रैली में शामिल हुआ।
वहीं रैली में शामिल प्रमुख लोगों में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी,घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, सूर्य प्रकाश, जय राम दास होत्चंदानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, श्यामभोजवानी,नंदलाल आयलानी, श्याम लाल रंगनानी,सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, राजीव नागरानी, हरीश ताहिल्यानी, नरेश लखवानी,दौलत खुबनानी,भोजराज लालवानी, कमल जुमानी,राजू खेमानी ,नरेंद्र पुरष्णनी,तरुण जुमानी, महेश सोनी,अशोक परवानी, अमृत माखीजा, इंद्र तुलसानी,हरीश मोटवानी,लाल एम सोनी,भजन लाल प्रधान,मेघराज शर्मा, मोंटू करीरा, महेश नारायणी,पुरषोत्तम लाच्वानी,, रोहितआयलानी,खेम चंद तेजानी, मनोहर लाल हंस, कपिल पंजवानी,महेश वाधवानी, भाविक कुकरेजा, किशोर मेहता, पंकज जेसवानी,बंटी सत्वानी,ओम प्रकाश विज्वानी,सुमित मदवानी, उमेश पेरवानी, आदि मौजूद रहे।

अपना विज्ञापन अभी बुक कराएं एक साल के लिए फ्री होजाएँ 

संपर्क करें  अनीस सैफी -94572773179

 

हेमू कलानी को दी पुष्पांजलि, भावांजलि, श्रद्धांजलि

तहसील चौराहे पर शहीद हेमू कालानी प्रतिमा स्थल पर जन्मदिवस कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया गया। हेमू कलानी की प्रतिमा पर लोगों ने अपनी पुष्पांजलि, भावांजलि, और श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले अमर शहीद हेमू कलानी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया। युवाओं से हेमू कलानी के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज हित में कार्य करने की अपील की। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी और महामंत्री हेमंत भोजवानी ने इस मौके पर लोगों में जोश भरते हुए कहा कि ‘निज़ गौरव का नित ज्ञान रहे, हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे, मरणोंत्‍तर गुंजित गान रहे, सब जाय अभी पर मान रहे। अंत में फलों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *